रामगढ़ जिले के पतरातू में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई पीवीयूएनएल पतरातू की टीम निरीक्षक अग्नि अम्बरीश कुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक अग्नि लाल बहादुर, प्रधान आरक्षक अग्नि रामराज यादव , प्रधान आरक्षक डीसीपीओ सोहन राम के द्वारा शनिवार की देर शाम पतरातू न्यू मार्केट में इंडेन गैस शीन एजेंसी के कर्मचारियों एंव आसपास के दुकानदारों व आम जनों के लिए फर्स्ट एड फायर फाइटिंग क्लास एवं डेमोंसट्रेशन का आयोजन किया गया। क्लास के दौरान उनको एक्सटिंग्विशर के सुरक्षित प्रयोग एवं एलपीजी के खतरों के बारे में बताया गया तथा साथ ही साथ उनको आग को बुझाने के तरीकों के बारे में भी बताया गया। इकाई प्रभारी वरिष्ठ कमांडेंट शिवदत्त कुमार एवं उप कमांडेंट वीरेंद्र कुमार के दिशा निर्देशन में पतरातू क्षेत्र के महत्वपूर्ण संस्थानों जैसे पुलिस स्टेशन, पोस्ट ऑफिस, रेलवे स्टेशन, स्कूलों एवं आम जनों को प्राथमिक अग्निशमन प्रशिक्षण देने के लिए किए जा रहे प्रयासों की संस्थान के प्रमुखों द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
Leave a comment