

हजारीबाग:सोमवार की सुबह आरसीडी के ठेकेदार द्वारा, नाली बनाने के काम में… जेसीबी से कार्य करवाया जा रहा था, उसी करम में इमली कोठी चौक, शिवम अस्पताल के पास 11 केवी पंचमंदिर फीडर का केबल खराब हो गया…जिसके चलते सुबह से अबतक लाइन बंद है। जानकारी हो कि इस फीडर से खिरगांव रोड, जाकिर हुसैन रोड, इमली कोठी रोड, हबीबी नगर, काजी मुहल्ला, गिलान चौक, पंचमंदिर चौक, गोला रोड आदि क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की जाती है।शहरी एसडीओ से बात करने पे बताया गया, सुधार कार्य कराया जा रहा है, जल्दी बिजली सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। उन्हें ये बताएं कि पूर्व में भी आरसीडी विभाग को शहरी क्षेत्र में जेसीबी से नाली बनाने का काम नहीं कराया जाने की बात कही गई थी जानकारी हो कि कल वी शिवम अस्पताल की ओर जाने वाली अंडर ग्राउंड केबल को वही आरसीडी के ठेकेदार द्वारा डैमेज किया गया था, जो अब तक नहीं बन पाया।ठेकेदार की लापरवाही और आरसीडी विभाग के इस ढिठ रवैये से जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर मोहल्ला वासियों ने शिकायत की है। और कहा की मनमानी ढंग से खानापूर्ति आरसीडी विभाग द्वारा कि।या जा रहा है ,ऐसे ही चलता रहा तो आए दिन भर बिजली बंद रहेगा किसी न किसी फीडर में।

Leave a comment