धनबाद : धनबाद के झरिया में भौंरा ओपी क्षेत्र के परसियाबाद मोड़ पर गुरुवार, 23 अक्टूबर को हईवा मालिक और पूर्व वार्ड पार्षद शिव कुमार यादव तथा जेएलकेएम के झरिया प्रखंड अध्यक्ष कार्तिक महतो के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इस घटना के कारण इलाके में लगभग तीन घंटे तक भारी हंगामा और सड़क जाम रहा, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।
हालात इतने बिगड़ गए थे कि झड़प के बाद जेएलकेएम समर्थक डिस्को महतो ने आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस की फुर्ती से बड़ा अनहोनी होने से बच गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने भौंरा मुख्य सड़क को जाम कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप करीब तीन घंटे तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह से रुक गई।
घायल जेएलकेएम नेता कार्तिक महतो ने बताया कि भौंरा इलाके में हईवा गाड़ियों से प्रदूषण और कीचड़ की समस्या हमेशा बनी रहती है। गुरुवार को सड़क पर पानी का छिड़काव हुआ था, जिसके बाद एक हईवा के गुजरने से कीचड़ उछलकर लोगों पर पड़ा। जब उन्होंने ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा, तो उसने हईवा संचालक शिव कुमार यादव को खबर दे दी। कुछ देर बाद शिव कुमार यादव अपने साथियों के साथ लाठी-डंडे लेकर मौके पर आए और अचानक हमला कर दिया, जिससे कार्तिक महतो का दाहिना हाथ टूट गया। दूसरी ओर, पूर्व पार्षद शिव कुमार यादव ने अपने ऊपर लगे इल्जामों को गलत बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिंदरी अनुमंडल के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग (लाठीचार्ज) किया, जिसमें कुछ महिलाओं को भी चोटें आईं। पुलिस ने घायल कार्तिक महतो को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच (धनबाद मेडिकल कॉलेज) में भर्ती कराया है, जबकि हमले के आरोपी फरार हो गए।
मामले पर जोरापोखर सर्किल इंस्पेक्टर सत्यम कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद एक युवक ने खुदकुशी की कोशिश की थी, जिसे रोक लिया गया। मौके पर तनाव को देखते हुए हल्का बल प्रयोग किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Leave a comment