महान कीर्तन दरबार को लेकर गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा आज वाहेगुरु का जाप करते हुए गुरुद्वारा साहब की साफ सफाई की सेवा की गई, 25 अप्रैल को सुबह 5:45 बजे निकलेगा भव्य नगर कीर्तन,एक हजार श्रद्धालु होंगे शामिल

गुरु नानक सेवक जत्था द्वारा 25, 26 एवं 27 अप्रैल को आयोजित तीन दिवसीय समागम की तैयारीयां जोरों पर हैं, गुरुनानक सेवक जत्था द्वारा आयोजित नौवां महान कीर्तन दरबार को लेकर जत्था के सदस्यों द्वारा कल रात आठ बजे से दस बजे तक वाहेगुरु का जाप करते हुए गुरुद्वारा साहिब की साफ सफाई की गई. आज गुरुद्वारा साहब परिसर के बाहर के हिस्से की साफ सफाई की सेवा की जाएगी.

जत्था के पीयूष मिढ़ा एवं करण अरोड़ा ने बताया कि आयोजन की शुरुआत 25 अप्रैल को सुबह 4:45 बजे भव्य नगर कीर्तन से होगी,नगर कीर्तन का रूट तय कर लिया गया है, नगर कीर्तन में पांच निशानची और पांच प्यारों की अगुवाई में पुष्प सवारी पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को विराजमान कर कृष्णा नगर कॉलोनी के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण कराया जाएगा और हर चौक में गली निवासियों द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा.नगर कीर्तन के दौरान स्त्री सत्संग सभा और माता गुजरी जत्था की महिला श्रद्धालुओं द्वारा पूरे रास्ते जल छिड़काव के साथ रास्ते की झाड़ू द्वारा सफाई की जाएगी और पुष्प वर्षा की जाएगी.नगर कीर्तन का समापन सुबह 7.30 बजे होगा.इस उपलक्ष्य में दो विशेष दीवान भी सजाए जाएंगे,जिसमें पहला दीवान 26 अप्रैल शनिवार को रात 8:00 बजे से 11:30 बजे तक तथा दूसरा दीवान 27 अप्रैल,रविवार को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक दीवान सजाया जाएगा.इस महान कीर्तन दरबार में शिरकत करने पहुंच रहे सिख पंथ के प्रसिद्ध कीर्तनी जत्था भाई जसपाल सिंह जी दिल्ली वाले रांची की साध संगत को शबद कीर्तन से निहाल करेंगे.दोनों दीवानों की समाप्ति पर गुरु का अटूट लंगर भी चलाया जाएगा.

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि दोनों दीवानों में स्त्री सत्संग सभा तथा हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह जी द्वारा शबद गायन तथा मुख्य ग्रंथी जानी जिवेंदर सिंह जी द्वारा कथावाचन भी होगा तथा पवनजीत सिंह खत्री द्वारा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यू ट्यूब चैनल मेरे साहेब पर किया जाएगा और नगर कीर्तन की ड्रोन से रिकॉर्डिंग कराई जाएगी. सभी कार्यक्रम में महिला श्रद्धालुओं से सफेद सलवार सूट और केसरी दुपट्टा तथा पुरुष श्रद्धालुओं से सफेद कुर्ता पायजामा पहनकर शामिल होने की अपील की गई है.
जत्था के सूरज झंडई ने बताया कि इस मौके पर 27 अप्रैल, रविवार को गुरुद्वारा साहिब के बेसमेंट में सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा.
Leave a comment