रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका सयाल कोयलांचल क्षेत्र में आज सीएमडी बी रेड्डी ने निरीक्षण किया।इस बीच उरीमारी स्थित एलएनटी कंपनी में 2 करोड़ 38 लाख का CK-300 साबल मशीन का उद्घाटन किया । जिस बीच तकनीकी विशेषज्ञ आलोक कुमार एवं बरका सयाल महाप्रबंधक अजय सिंह सहित अन्य सीसीएल के अधिकारी मौजूद थे जिनके नेतृत्व में सीएमडी बी रेड्डी को अंग वस्त्र वा बूके देकर स्वागत किया। बताते चलें कि इस बिजीट के दौरान पीएम प्रसाद ने बरका सयाल अंतर्गत चल रहे विभिन्न परियोजना और कंपनी का दौरा किया जिसमें बलकूदरा ।उरीमारी बिरसा । न्यू बिरसा। इत्यादि वहीं मौके पर पहुंचे सीएमडी ने वन पर्यावरण संरक्षण के साथ कोयला उत्पादन डिस्पैच बढ़ाने पर जोर दिया।इस बीच उरी मारी परियोजना मे फुल्ली ए सी केबिन के साथ सभी तरह के सुरक्षा सुविधाओं से लैस 4 क्विबिक मीटर बोकट कैपिसिटी का लगभग 2 करोड़ 38 लाख की लागत से आया नई सबेल मशीन का विधिवत पूजा अर्चना की गई।

Leave a comment