रिपोर्ट: मंसूर खान जिला प्रभारी रामगढ़
रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका सयाल क्षेत्र के उरीमारी परियोजना रेलवे साइडिंग में आज से कोयला गिरने का कार्य शुरू हुआ। इसकी शुरुआत सीसीएल प्रबंधक के दिशा-निर्देश पर आज रेलवे साइडिंग में 9 हाइवा कुल 180 टन कोयला गिराया जा रहा। और रेलवे साइडिंग में दस हज़ार टन कोयला गिरने के बाद ही पटरी पर रेल बोगी का आवागमन होगा और रैक लोडिंग का कार्य चालू किया जाएगा। जानकारी अनुसार 5 नवंबर को सीसीएल द्वारा उरीमारी परियोजना के नये रेलवे साइडिंग का शुभ उद्घाटन किया जाएगा और उद्घाटन में सीएमडी रांची सहित हेडक्वार्टर के अधिकारी बरका स्याल महाप्रबंधक मौजूद होंगे।आपको बताते चलें कि उरीमारी रेलवे साइडिंग चालू होने से सड़क पर कोयला लोड भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह से कम हो जाएगा। जिससे उरीमारी सयाल क्षेत्र में प्रदुषण की कमी होगी और लोग राहत की सांस लेंगे जिसे लेकर क्षेत्र में खुशी का माहौल भी है।महाप्रबंधक अजय सिंह ने कहा रेलवे साइडिंग सीसीएल बरकासयाल क्षेत्र के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है जो मील का पत्थर साबित होगा। जिसे लेकर बहुत जल्द रेलवे साइडिंग में पहला रैक लगाने की कोशिश की जायेगी। इस रेलवे साइडिंग में कोयले की आपूर्ति न्यू विरसा खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी बीजीआर द्वारा की जायेगी।
Leave a comment