रिपोर्ट- सुमित कुमार पाठक पतरातु
पतरातू- खलारी सड़क मार्ग खैरा मांझी महुआ मोड़ के समीप शुक्रवार की देर रात बांस लदे महिंद्रा पिकअप गाड़ी व कोयला लेकर खलारी की ओर से आ रहे 12 चक्का एलपी ट्रक में टक्कर हो गई ,जिसमें पिकअप गाड़ी के चालक अजय कुमार(35) पिता रघुनाथ जायसवाल, उरीमारी निवासी घायल हो गया
वह मनीष टेंट का सामान ले कर भुरकुंडा जा रहा था।घटना रात्रि लगभग 10 बजे की बताई जा रही है।ट्रक चालक बूटन महतो पिता लखन महतो चान्हो थाना रांची निवासी बताया जा रहा है वह खलारी से कोयला लेकर बोकारो बालीडीह जा रहा था। दुर्घटना के बाद पिकअप चालक का इलाज अजय कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातु में
डॉ अरविंद कुमार ने किया। साथ ही पुलिस ट्रक को कब्जे में कर थाना लेकर आ गई है, घटना को लेकर छानबीन जारी है।
Leave a comment