रामगढ़ जिले के पतरातु यक्ष्मा ईकाई,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पतरातू, रामगढ़ में “प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत” अभियान के तहत यक्ष्मा रोगियों के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे 50 यक्ष्मा रोगियों को मुफ़्त पोषण आहार एवं किट वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पूनम कुमारी,सम्वेद कुमार(टीवीएचभी/डीपी पीएम), जितेन्द्र प्रसाद (एसटी एस),हरेंद्र प्रसाद (एलटी), ईरशाद अहमद (एसटीएलएस), विजय कुमार (एलटी), विवेक कुमार भंडारी (रेडियोग्राफर) राहुल कुमार(जेएसपीएल), प्रदीप प्रजापति (जेएसपीएल)एवम सुरेन्द्र कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।
Leave a comment