कमांडेंट श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार रेल सुरक्षा बल लगातार सतर्कता एवं तत्परता के साथ कार्य कर रही है। दिनांक 03.10.2025 को ट्रेन संख्या 20897 (हावड़ा–रांची वंदे भारत एक्सप्रेस) में नियमित जांच के दौरान कोच संख्या C5, सीट संख्या 6, 7 और 8 पर एक हैंड बैग बरामद किया गया, जिसे बाद में आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया। कुछ समय बाद यात्री श्री बप्पा घोष, उम्र 43 वर्ष, पिता श्री अमर घोष, निवासी बुरीखाली, थाना बौरिया, जिला हावड़ा (पश्चिम बंगाल) आरपीएफ पोस्ट पहुंचे और बताया कि वे अपने परिवार के साथ उक्त सीटों पर यात्रा कर रहे थे तथा रांची स्टेशन पर उतरने के बाद भूलवश हैंड बैग ट्रेन में ही छूट गया। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूर्ण करने के उपरांत आरपीएफ ने उक्त बैग वास्तविक मालिक को सुपुर्द कर दिया। बैग में ₹40,000 नकद, दवाइयां, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, छाता तथा अन्य आवश्यक वस्तुएं थीं, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹45,000 आंकी गई, यात्री ने आरपीएफ के इस त्वरित और ईमानदार कार्य के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।
यह सराहनीय कार्य आरपीएफ पोस्ट रांची के उपनिरीक्षक रवि शेखर, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार तथा कांस्टेबल अखिलेश सिंह द्वारा किया गया।
Leave a comment