
पजल्स, गेम्स और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से बच्चों ने जीता सभी का दिल
बच्चों की मुस्कान ही हमारे हर आयोजन की असली सफलता है : हर्ष अजमेरा
बच्चों की हंसी से ही परिसर में जीवन और ऊर्जा का प्रवाह होता है : जया सिंह
हजारीबाग

एच.ज़ेड.बी. आरोग्यम इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के द्वारा शुक्रवार को बच्चों की मुस्कुराहटों, उत्साह भरी आवाज़ों और रंग-बिरंगी गतिविधियों से गूंज उठा। चिल्ड्रन डे बाल दिवस के अवसर पर संस्थान में ऐसा माहौल देखने को मिला, मानो पूरा परिसर बचपन की खुशियों में डूब गया हो। शिक्षकों ने बच्चों के लिए पजल्स, चेयर गेम, ड्रॉइंग और मजेदार गतिविधियों की श्रृंखला तैयार की थी, जिसमें बच्चों ने पूरे मन से भाग लेकर आयोजन को यादगार बना दिया।
पजल्स प्रतियोगिता में बच्चों की एकाग्रता, रचनात्मकता और तेज़ सोच ने सभी को प्रभावित किया। चेयर गेम में बच्चों की मासूम मस्ती और हंसी-ठिठोली देख कर शिक्षक और दर्शक भी आनंदित हो उठे। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को उनके प्रयासों की सराहना के रूप में उपहार दिए गए। समारोह में संस्थान के निदेशक हर्ष अजमेरा भी उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों के साथ समय बिताकर उन्हें प्रोत्साहित किया। भावुक होते हुए उन्होंने कहा कि
बच्चों की मुस्कान ही हमारे हर प्रयास की असली सफलता है। उनकी खुशी, उनकी ऊर्जा और उनकी मासूमियत हमें हर दिन बेहतर करने की प्रेरणा देती है। ऐसे आयोजन बच्चों के भीतर छिपी प्रतिभाओं को सामने लाते हैं और उनके भविष्य को नई दिशा देते हैं। अस्पताल की प्रशासक जया सिंह ने बच्चों के साथ केक काटकर उत्सव की शुरुआत की। हृदय स्पर्शी अंदाज़ में उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे संस्थान की धड़कन हैं। जब वे खेलते-हंसते दिखते हैं, तो पूरा परिसर उजाला से भर उठता है। पढ़ाई के साथ ऐसी गतिविधियाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। खेल-खेल में सीखना ही असली सीख है, यही उन्हें आत्मविश्वासी और संवेदनशील बनाता है। इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल शबनम तिर्की ने कहा कि चिल्ड्रन डे केवल एक समारोह नहीं, बल्कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को पहचानने और संवारने का अवसर है। उन्होंने कहा कि बच्चों की रचनात्मकता और ऊर्जा देखकर यह स्पष्ट होता है कि आने वाला भविष्य उनके हाथों में सुरक्षित है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य, गीत और रचनात्मक गतिविधियों से सजे इस कार्यक्रम में हर बच्चा अपनी चमक के साथ शामिल था। बच्चों की खिलखिलाहट और उत्साह ने यह दिन न केवल उनके लिए बल्कि शिक्षकों व अभिभावकों के लिए भी अविस्मरणीय बना दिया। मौके पर शिक्षक के रूप में ज्योति तिर्की, भारती, प्रीति अग्रवाल, शुभम जैन सहित कई शिक्षक गण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
Leave a comment