हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कार्यालय रांची में प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी के अध्यक्षता में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश प्रभारी उमैर खान मुख्य रूप से उपस्थित हुए।कार्यक्रम में हजारीबाग जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग में बड़कागांव अंतर्गत मोहदी गांव में राजनैतिक षड्यंत्र के तहत दोनों सम्प्रदाय को बांटने का दुस्साहस किया जा रहा है हजारीबाग के सांसद मनीष जसवाल जिस प्रकार से ओझी राजनीति करने पर उतारू हैं वह काफी निंदनीय है वहीं दूसरी ओर बीजेपी बड़कागांव में बाहर के विधायक और सांसद एवं अन्य लोगों को बुलाकर बड़कागांव में दहशद का माहौल बनाने का दुस्साहस कर रहा है ।उसके विरुद्ध में कांग्रेस पार्टी को भी समाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पार्टी को शीघ्र ही प्रदेश स्तरीय कमेटी बनाकर भेजने का कार्य करते हुए बड़कागांव के मोहदी मामले में हस्ताक्षेप करें।अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महासचिव बाबर अंसारी ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा अंतर्गत पांच विधानसभा सीट से कम से कम एक अल्पसंख्यक उम्मीदवार कांग्रेस पार्टी को देना चाहिए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से परवेज आलम, तस्लीम अंसारी,फयाज कैसर,मासुक अंसारी ,जावेद अंसारी इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।।
Leave a comment