
हजारीबाग : जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में आजाद रोड स्थित सुजाइत चौक पर प्रकृतिक महापर्व सरहुल पर स्वागत शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का नेतृत्व जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने किया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सरहुल का सम्मान करते हुए कहा कि इस महापर्व में सभी को संकल्प लेकर जितना अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगा कर पर्यावरण को शुद्ध बनाना सुनिश्चित करना चाहिए । इस अवसर पर दुर दराज से आए जुलूस का नेतृत्व कर रहे पाहन बंधूओं आम के पत्ते का माला तथा फुलमालाओं से स्वागत किया गया और जुलूस में आए धर्मावलंबियों के बीच चना, शर्बत तथा शुद्ध पेयजल से का वितरण किया गया ।
मैके पर प्रदेश उपाध्यक्ष भीम कुमार, अशोक देव, बिनोद सिंह मीडिया प्रभारी निसार खान महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, कृष्णा किशोर प्रसाद, परवेज अहमद, गुड्डू सिंह, मो.वारिस, दिलीप कुमार रवि, अनवर हुसैन, सुनिल अग्रवाल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश कुमार यादव, अजय गुप्ता, कुमार सोनू साजिद हुसैन, बाबु खान, ज्ञानी प्रसाद मेहता, मनिषा टोप्पो, शिव कुमारी सोनी, गोविंद राम, सेवा दल के विश्वास पासवान, कजरू साव, सदरूल होदा, भैया असीम कुमार, रोहन ठाकुर, रघु जायसवाल, बाबर अंसारी, मो. रब्बानी, सैयद अशरफ अली, विजय कुमार सिंह, मो. मुस्ताक, केदार पासवान, मुकेश कुमार, मो.सलाउद्दीन, मो. कमरूउद्दीन, राजेन्द्र मेहता, श्याम मेहता, जमील अख्तर गुड्डन, शाहीद अंसारी, गालिब अहमद, अर्जुन सिंह, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, कौशल कुमार, लखन कुमार मनीष कुमार पासवान, राजू चौरसिया के अतिरिक्त सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Leave a comment