हजारीबाग:झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड का मिशन कार्यालय रविवार को खुला रहेगा। यहां शहरी क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्र एवं कटकमसांडी क्षेत्र के उपभोक्ताओं का राजस्व संग्रहण का कार्य किया जाएगा। शहर में बिजली बिल जमा करने के लिए मिशन कार्यालय, कार्यपालक अभियंता कार्यालय, सदर विधायक कार्यालय और अन्य जगहों पर एटीपी मशीन खुली रहेगी। साथ ही शहरी क्षेत्र विधुत कार्यालय सामान्य दिनों की भांति खुला रहेगा। लेखापाल सहित सभी अगला कार्यालय के कर्मी उपस्थित रहेंगे। यहां उपभोक्ता अपना शेष बकाया बिजली बिल जमा कर सकते हैं। यह जानकारी सहायक विद्युत अभियंता हजारीबाग शहरी आरपी सिंह ने दी। साथ ही यही बात ग्रामीण क्षेत्र के सहायक विद्युत अभियंता अरविंद कुमार ने भी अपने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से कही।
कटकमसांडी विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने कहा कि कटकमसांडी, इचाक,कटकमदाग क्षेत्र के उपभोक्ता रविवार को मिशन कार्यालय स्थित कार्यालय में जाकर अपना बिजली बिल जमा कर सकते हैं। चालू वित्तीय वर्ष में बिजली बिल जमा करने का अंतिम तिथि है। इसके बाद एक अप्रैल से दो हजार से अधिक बकाया रखने वाले बकायेदारों के खिलाफ बिजली कनेक्शन काटने का अभियान फिर से शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि इस तरह का अभियान हमारे सभी सहायक विद्युत अभियंताओं द्वारा लगातार चलाया जा रहा है और इसमें काफी हद तक सुधार देखा जा रहा है लोगों में अब जागरूकता आई है पहले के मुताबिक, इन अभियंताओं का कहना है कि हम जब तक बिजली व्यवस्था को पूरी तरह से सुधार नहीं देते हमारी लगातार प्रयास जारी रहेगी। जो नहीं समझते हैं उन पर कानूनी कार्रवाई भी किया जाएगा।
Leave a comment