विद्युत् आपूर्ति अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता कटकमसांडी कृष्ण देव प्रजापति के द्वारा बताया गया कि अवर प्रमंडल के अंतर्गत कटकमसांडी, कटकमदाग इचाक ब्लॉक में प्रतिदिन बकायादारो का विधुत संबंध पोल से काटा जा रहा हैं लाइन काटने के लिए कुल 8 team का गठन किया गया |टीम के द्वारा प्रतिदिन लाइन काटा जा रहा है फ़रवरी माह में कुल 270 बकायादारो का लाइन काटा गया जिसमे कुल राशि 5164336/- तथा कुल 50 के द्वारा ही भुगतान कर RC DC अवर प्रमण्डल से कटाया गया बाकि लोग अपना बकाया राशि का भुगतान RC DC कटा कर ही विधुत ऊर्जा का उपयोग करें अन्यथा लाइन जलाते हुए पकड़े जाने पर प्राथमिकी दर्ज कार्यवाही की जाएगी | विधुत विच्छेदन का कार्य निरंतर जारी रहेगा अतः उपभोक्ता से अनुरोध हैं बकाया bill का भुगतान समय से करें एवं विद्युत विच्छेदन की प्रक्रिया से बचे।
इस तरह के कार्रवाई करते हुए विभाग ने इचाक प्रखंड में 9 FIR दर्ज किए हैं जिसमें ड्यूज़ 2742 रुपए हैं फाइन 148240 काटा गया टोटल अमाउंट 150982 रुपए हुआ। इस तरह कटकमसांडी प्रखंड में 13 FIR दर्ज किए गए 120157 रुपए ड्यूज़ है 185716 रुपए फाइन काटा गया टोटल 358073 हैं।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल के द्वारा मई माह में निम्नलिखित जगहों पर विद्युत शिविर का आयोजन किया जा रहा है |
दिनांक 23 मई 2024 को इचाक ब्लॉक के खैरा, देवकुली, पूनई और करियातपुर में |
दिनांक 24 मई 2024 को इचाक ब्लॉक के नावाडीह, बरवा, असिया, तिलरा और अलौजा |
दिनांक 26 मई 2024 को टाटीझरिया ब्लॉक के झरपो में |
दिनांक 27 मई 2024 को इचाक ब्लॉक के मेडकुरी, दारिया, और मनई रतनपुर में |
दिनांक 28 मई 2024 को इचाक ब्लॉक के इचाक बाजार में |
दिनांक 29 मई 2024 को इचाक ब्लॉक के बोंगा, बरीयत, इचाक और डुमरान में |
दिनांक 30 मई 2024 को इचाक ब्लॉक के इचाक बाजार में |
आपातकालीन के लिए मो. नंबर 95464 05005 सम्पर्क करें |
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कटकमसांडी के द्वारा माह मई 2024 में निम्नलिखित जगहों पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कटकमसांडी एवं कटकमदाग प्रखंड के शिविर कुछ इस तरह से हैं-
दिनांक 22-05-2024 को कटकमसांडी/ काटकमदाग ब्लॉक के सलगांवा और खपरीयावा में |
दिनांक 24-05-2024 को कटकमदाग ब्लॉक के फतहा में।
दिनांक 25-05-2024 को कटकमसांडी ब्लॉक के पबरा, लुपुंग एवं डांढ में |
दिनांक 26-05-2024 को कटकमसांडी ब्लॉक के दांटो खुर्द में |
दिनांक 27-05-2024 को कटकमसांडी ब्लॉक के शाहपुर में |
दिनांक 28-05-2024 को कटकमसांडी ब्लॉक के आराभूसाई और कटकमदाग़ ब्लॉक के कुद, कटकमदाग़, और सुल्ताना में|
दिनांक 29-05-2024 को कटकमसांडी ब्लॉक के ढोठवा में |
दिनांक 30-05-2024 को कटकमसांडी ब्लॉक के रेबर, कुरागाढ़ा, पेलावल और बहीमर में |
देशहित में बिजली बचाये।
Leave a comment