

राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय मंडई सदर में, आज स्काउट एंड गाइड ट्रेनिंग का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया! इस मौके पर भारत सरकार से विद्यालय के 57 बच्चों को scarf और badge देखकर शपथ दिलाया गया, स्काउट एंड गाइड का झंडा फहराया गया। मौके पर सदर प्रखंड के प्रमुख, उप प्रमुख, रवि सिंह जी , पबरा हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, विद्यालय की प्रधान शिक्षिका अख्तरी खातून , स्काउट एंड गाइड के ट्रेनर वसीम सर. अलीशा मैम, खुर्शीद परवीन, अबदा खातून l और बच्चों के अभिभावक शामिल हुए
Leave a comment