Jharkhand

लोकसभा सांसद जयंत सिन्हा जी के सौजन्य से पूरे लोकसभा क्षेत्र में अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट मैच अब अपने अंतिम चरण के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश

Share
Share
Khabar365news

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से हजारीबाग लोकसभा के लोकप्रिय सांसद सह अध्यक्ष, वित्त संबंधी संसदीय स्थाई समिति, जयंत सिन्हा जी के सौजन्य से पूरे लोकसभा क्षेत्र में संपन्न कराया जा रहा है। मैच अब अपने अंतिम चरण के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर गया है। अमृत ट्रॉफी फुट बॉल टूर्नामेंट में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से लगभग 300 टीमों ने हिस्सा लिया था,आज इस क्रम में 16टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। आज का प्रथम मैच संत कोलंबस कॉलेज के फुट बॉल ग्राउंड में बरही विधानसभा के कोलहुवा कला बनाम सदर विधान सभा क्षेत्र के खपरीयांवा टीम के बीच मुकाबला सम्पन्न हुआ,उक्त मैच कोलहुवा कला की टीम ने खपरियांवा की टीम को 1शून्य से पराजित कर प्रतियोगता में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए। टूर्नामेंट में आज का दूसरा मैच कंचनपुर बनाम चौपारण के बीच सपन्न हुई उक्त मैच में चौपारण की टीम को कंचनपुर की टीम ने 1शून्य से जीत दर्ज कर प्रतियोगता में अपना स्थान बनाने में कामयाब हुए। मैच देखने पहुंचे हजारों लोगों के मनोरंजन हेतु रंगा रंग कार्यकर्म का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्तर के स्थानीय कलाकारों ने अपने बेहतरीन कला का प्रदर्शन कर उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।अपने मनमोहक अंदाज में मंच का संचालन जितेन्द्र सिन्हा ने किया। अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट क्वार्टर फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद जयंत सिन्हा ने उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आज क्वार्टर फाइनल के मैच में अपना स्थान बनाने में कामयाबी हासिल किया। क्वार्टर फाइनल मैच 16 टीमों के बीच खेली जाएगी जो भी टीम अंतिम क्वार्टर फाइनल में विजय होगी उन दो टीमों को 1 सप्ताह के लिए जमशेदपुर फुटबॉल एकेडमी में ट्रेनिंग दिया जाएगा। ट्रेनिंग के उपरांत फाइनल मैच उन दो टीमों के बीच खेला जाएगा जो काफी रोचक, रोमांचक और दर्शनीय होगा। इस अवसर पर उन्होंने सड़क के विकाश का तोहफा देते हुए बताया कि हजारीबाग की दो सड़कों के निर्माण के लिए 155 करोड रुपए की स्वीकृति माननीय केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय राज मार्ग, मान्यवर नितिन गडकरी जी के द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें पहली सड़क ₹85करोड़ से दुआरी तथा दूसरी सड़क ₹70करोड़ से बनासो से बरगड़ा तक निर्माण किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य पूरा हो जाने पर ग्रामीणों को आवागमन की सुविधा उपलब्ध हो जायगी, जिससे क्षेत्र का विकास तीव्र गति से होगा। उन्होंने आगे बताया कि ताजिकिस्तान से 40 प्रवासी भारतीय मजदूर को घर वापस लाया गया।जो वहां पर मुसीबत में फंसे हुए थे। उनमें से 32 मजदूर बिष्णुगढ़ प्रखंड के थे। उन मजदूरों को उन्होंने मंच पर अंग वस्त्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने आगे कहा कि भारत से बाहर अगर कहीं किसी को घर वापसी में किसी तरह की दिक्कत पेश होगी तो उनको वापस लाने में भारत सरकार अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर उन्हें वापस लाएगी। उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि संयोजक प्रोफेसर सुरेंद्र सिन्हा, महापौर रौशनी तिर्की टुनू गोप, नारायण चंद्र भौमिक, प्रकाश मिश्रा, कृष्ण कुमार सिन्हा, शिव शंकर प्रसाद, गुप्ता, भैया अभिमन्यु प्रसाद,दीपक नाथ सहाय, सुरेश कुमार, हिमांशु कुमार, आशीष सिंह,राजेंद्र प्रसाद राजा, नंदलाल प्रसाद मेहता, इंद्र नारायण कुशवाहा, कबिंद्र यादव, रणधीर पांडे, राजेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र जैन, गजाधर प्रसाद, रामचंद्र कुशवाहा, अश्वनी दराद, विजय लाल, बेचन साहू, सुमन गिरी, अनेश्वर प्रसाद निरंजन दुबे, सुरेश प्रसाद दारू, मोती लाल चौधरी, सरदार कुलदीप सिंह, जयनारायण प्रसाद, विनोद कुमार बिगन, राणा राहुल प्रताप, रंजीत सिंह, मुनेश ठाकुर,कैलाशपति सिंह, अजय प्रजापति, दिलीप यादव, सनी सिंह, वेद प्रकाश, सत्यजीत, मनीष पांडे, सौरभ सिन्हा, सुमित सिन्हा, गणेश यादव, सुनील साहू, मिथिलेश पाठक, भैया नितेश, प्रदीप विश्वकर्मा, तलत सबीर उर्फ बाबू खान, राजेंद्र प्रसाद राजा,सुबोध कुमार पासवान, सहित सैकड़ों लोगों ने मैच का आनंद उठाया। अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में हजारीबाग फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मैच को संपन्न कराने में निम्नलिखित रेफरी ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया जिसमें मुख्य रूप से रेफरी परमेश्वर गोप, सिकंदर यादव, शरीफुल्ला उर्फ गुड्डू,नरेश मुर्मू तथा दिलीप राम ने मैच खिलाने में अपनी महत्वपूर्ण निभाई। अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट के प्रायोजक मुख्य रूप से एनटीपीसी, टाटा स्टील एवं फेंटेसी अखाड़ा के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। विदित हो अमृत ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को एक लाख रुपया का नगद इनाम तथा टाटा फुटबॉल अकैडमी मुफ्त एक माह का ट्रेनिंग दिया जाएगा साथ ही उपविजेता टीम को भी नगद राशि पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। आज के फुटबॉल टूर्नामेंट में अपार जनसमूह उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उक्त जानकारी सांसद जयंत सिन्हा के मीडिया प्रभारी अनिल सिन्हा ने दिया।

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  







Related Articles
JharkhandRanchi

कॉसमॉस क्लब ने गरीब व असहाय लोगों को किया कपड़ा वितरण किया।

Khabar365newsसामाजिक संस्था कॉसमॉस यूथ क्लब, रांची के द्वारा सिरका पंचायत, महेशपुर गांव,...

JharkhandpatratupatratuPolticalRamgarh

विधायक कार्यालय आवास पतरातू में अटल स्मृति सम्मेलन आयोजित

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु बड़का गांव विधानसभा स्तरीय सम्मेलन अटल...

JharkhandpatratupatratuRamgarh

पीवीयूएनएल टाउनशिप स्कूल में एक सप्ताहीय ‘जेम विंटर वर्कशॉप’ का सफल आयोजन

Khabar365newsरिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु पतरातू विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (PVUNL)...

BreakingjamshedpurJharkhandजमशेदपुरझारखंडब्रेकिंग

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जमशेदपुर के लिए रवाना

Khabar365newsराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज सुबह रांची के लोकभवन से सेना के हेलीकॉप्टर...