
सदर(बड़ा बाजार ओपी) थाना काण्ड संख्या 406/17 दिनांक 31/05/17 धारा 147/148/149/295(a)/323/324/341/342/307/379/427/120(b) के प्राथिमिकी अभियुक्त ताज कुरैशी उर्फ ताजुउद्दीन, पिता बदरुद्दीन कुरैशी, साo कुरैशी मुहल्ला थाना सदर जिला हजारीबाग को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। बता दें कि बड़ा बाजार ओपी प्रभारी घनश्याम कुमार लगातार अपराध पर अंकुश लगाए हुए हैं लगातार इस तरह की वह कार्रवाई करके अपराधियों का मनोबल तोड़ने में सक्षम है और उनकी बराबर गिरफ्तारी की जा रही है क्षेत्र में शांति का माहौल है अपने क्षेत्र को वह अपराध मुक्त बनाना चाहते हैं।
Leave a comment