हजारीबाग | झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्या रूचि कुजुर ने कर्जन मैदान परिसर अवस्थित आवासीय बालिका एथलेटिक्स सह फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश सिन्हा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, सीडब्ल्यू सी सदस्य भारती नयन, खेल प्रशिक्षक अनुकम्पा रुण्डा, सोनी कुमारी, प्रभात रंजन तिवारी, खेल संघ के कोलेश्वर गोप, अजीत कुमार, मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, हेमंत कुमार, अकरम खान, चन्दन राणा आदि शामिल थे। सर्वप्रथम रूचि कुजुर ने बालिका प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण किया। दिए जा रहे मेनू का सही अनुपालन, पोषण की व्यवस्था, सुरक्षा की व्यवस्था इत्यादि का जाँच किया ताकि झारखण्ड के होनहार बच्चियाँ खेल में राज्य का नाम रौशन कर पाए और अपना भविष्य सुनहरा बना पाए। खेल संघ के साथ बैठक किया उनके परेशानी और जरूरत को जानने की कोशिश किया, साथ में बताया की खेल और स्टेडियम के विकास के लिए सरकार हज़ारीबाग़ में अच्छी योजना लाएगी।बैठक के दौरान ही खेल संघ और बड़ी बाजार थाना प्रभारी के साथ स्टेडियम का निरिक्षण किया देखा की स्टेडियम का दिवाल तोड़ दिया गया है और स्टेडियम के रूम में लगभग सैकड़ो गाय का खटाल बना दिया गया है, बाथरूम गन्दा है वहाँ नशेड़ी का अड्डा बना हुआ है कुकृत कार्य किये जा रहें है। महिला खिलाडी को प्रशिक्षण के दौरान अपशब्द भी कहा जाता है। रूचि कुजुर ने थाना को निर्देश दिया कि सुबह शाम पेट्रोलिंग की व्यवस्था किया जाय, और औचक निरिक्षण भी किया जाय। रूचि कुजुर ने कहा कि यह बात मैं उच्च स्तर तक ले जाउंगी।
झारखण्ड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग झारखण्ड सरकार की सदस्य रूचि कुजुर ने कर्जन मैदान परिसर अवस्थित आवासीय बालिका एथलेटिक्स सह फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी उमेश सिन्हा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद,सी डब्ल्यू सी सदस्य भारती नयन,खेल प्रशिक्षक अनुकम्पा रुण्डा, सोनी कुमारी, प्रभात रंजन तिवारी, खेल संघ के पदाधिकारी कोलेश्वर गोप, अजीत कुमार, मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, हेमंत कुमार, अकरम खान, चन्दन राणा इत्यादि उपस्थित थे। सर्वप्रथम रूचि कुजुर ने बालिका प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण किया, जहां सरकार द्वारा महिला खिलाडियों को दिए जा रहे सुविधाओं व सुरक्षा व्यवस्था का आकलन किया। साथ ही खेल संघ के साथ बैठक कर खिलाड़ियों के परेशानियों व जरूरत को जानने की कोशिश की। बैठक के बाद खेल संघ और बड़ा बाजार थाना प्रभारी के साथ स्टेडियम के निरिक्षण के दौरान स्टेडियम का दिवाल टूटा दिखा और स्टेडियम के रूम में लगभग दर्जनों गाय का खटाल बना देख नाराजगी प्रकट की गई। बाथरूम गंदा के साथ साथ स्टेडियम नशेड़ियों का अड्डा बना मिला, जहां महिला खिलाडियों को प्रशिक्षण के दौरान नशेड़ियों द्वारा अपशब्द का प्रयोग किए जाने की शिकायतें भी मिली। रूचि कुजुर ने थाना को निर्देश दिया कि सुबह शाम पेट्रोलिंग की व्यवस्था किया जाय, और औचक निरिक्षण भी किया जाय। रूचि कुजुर ने कहा कि यह बात मैं उच्च स्तर तक ले जाऊंगी।

Leave a comment