इचाक: डाढ़ा पंचायत के मुखिया सुनीता देवी एवं समाजसेवी दयानंद कुमार ने पत्रकारों से कहीं की डाढ़ा पंचायत शिक्षा का हब बनेगा। मुखिया ने कही की हमारा पंचायत सुदूरवर्ती क्षेत्र में होते हुए भी शिक्षा के क्षेत्र में छात्र छात्राएं अलख जगा रहे हैं। हमारे प्रयास से मॉडल विद्यालय का सिफ्ट के साथ-साथ सुचारू रूप से पढ़ाई भी चालू किया। जिससे प्रखंड के सैकड़ो छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। डाढा़ पंचायत के लुकुईया गांव में उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय लुकुईया का जीणोद्धार लाखों रुपया से विशेष प्रमंडल से स्वीकृति मिल गया है। बहुत जल्द विद्यालय को मॉडल बनाया जाएगा। वही समाजसेवी दयानंद कुमार ने कहा कि हमें शिक्षा के क्षेत्र में विकास करने का जुनून था एवं शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगा रहे वरिष्ठ नेता बटेश्वर प्रसाद मेहता से प्रेरणा मिली तब से डाढ़ा पंचायत के विकास में अग्रसर हूं। श्री कुमार ने यह भी कहा कि डाढ़ा पंचायत में सर्वांगीण विकास के साथ- साथ आदर्श पंचायत बनाना हमारा पहली प्राथमिकता व लक्ष्य है।

Leave a comment