हजारीबाग:दारू थाना क्षेत्र अंतर्गत जरगा निवाशी सरवन कुमार पिता मुनेश्वर माहतो वाहन चोर के शातिर मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया इसके ऊपर पूर्व में भी अलग- अलग थाने में लगभग 10 केस दर्ज हैं। बता दे कि दारू थाना की है आज दूसरी सफलता है दो अलग अलग मामलों में दो अभियुक्त भेजे गए जेल। दारू थाना प्रभारी सफीक खान के कार्य की क्षेत्र में काफी प्रशंसा हो रही है लोगों ने उनके कार्य को काफी सराहा है वह लगातार इस तरह के कार्य को अंजाम देते आ रहे हैं और क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में कठिन प्रयास कर रहे हैं और इसमें उन्होंने काफी हद तक सफलता भी पा ली है। बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के इस सफलता के कारण काफी हद तक वाहन चोरी की लगातार घटनाओं में अंकुश लगेगी।
Leave a comment