
हज़ारीबाग जिला फेंसिंग संघ के खिलाड़ी हमेशा करतें हैं बेहतरीन प्रदर्शन*15वीं झारखण्ड राज्य फेंसिंग चैंपियनशिप जिसका आयोजन 13 से 15 अक्टूबर तक घाटोतांड में किया गया था, इस चैंपियनशिप में हज़ारीबाग जिला फेंसिंग संघ के 16 सदस्य टीम गये जिसमे 13 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करतें हुई एक गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रोज पदक जीता सभी विजेता खिलाड़ी आगामी नेशनल लेवल गेम के लिए गुजरात जायेंगे। इस चैंपियनशिप में रोशन कु भुइयाँ को गोल्ड, शशि उराव को सिल्वर, सुशील कुमार और वाहिद को ब्रोज मेडल मिला जिन्हें डीसी नैसी सहाय ने सम्मनित किया और शुभकामनायें दिया।डीसी नैसी सहाय ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुये मेहनत करते रहने की सलाह दिया,अन्य खिलाड़ियों में आशु डी एक्का, सैंटी कुमार, सुनील कुमार, निखिल कुमार, ऋषि राज गुप्ता, कृष्णा कुमार, आदित्य कुमार, बिपुल कुमार, आयुष मुर्मू ने भाग लिया लेकिन पदक से दूर रहें।संघ के संरक्षक रूचि कुजूर ने अपने संदेश में खिलाड़ियों को बधाई देते हुये कहा कि आज का मेहनत कल का भविष्य बनाएगा, अध्यक्ष मुरारी सिन्हा ने भी खिलाड़ियों को बधाई संदेश दिया।इस अवसर पर हज़ारीबाग जिला फेंसिंग संघ के महासचिव अनुप राजेश लकड़ा,कोच सिंगराय सुंडी, सहायक रविन्द्र कुमार, अविनाश कुमार, अभिभावक राजकुमार भुइयाँ, मयंक सिंह, राहुल कु महतो इत्यादि भी उपस्थिति थे।
Leave a comment