बिहार: समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर में शनिवार तड़के एक पुल के पास खाई से 21 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के महथी दक्षिण मनराय टोल निवासी उमेश प्रसाद राय के पुत्र शिवम कुमार (21) के रूप में हुई है। वह पेशे से ड्राइवर था। मृतक की अपाचे बाइक, एक हथौड़ा, दो रूमाल और कुछ कपड़े घटनास्थल पर झाड़ियों से बरामद किए गए। परिवार को शक है कि युवक के सिर पर हथौड़े से वार करके उसकी हत्या की गई है।
मृतक के पिता उमेश प्रसाद राय ने बताया कि शनिवार सुबह दूध केंद्र से लौटने पर उन्हें सूचना मिली कि उनके बेटे का शव पुल के पास देखा गया है। घटनास्थल पर पहुँचने पर उन्होंने बाइक वहीं पड़ी देखी। बाद में उन्हें पता चला कि शिवम पर हथौड़े से हमला किया गया था। उन्होंने बताया कि परिवार की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। वह शुक्रवार शाम को घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। रात में उसका मोबाइल भी बंद था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को गड्ढे से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विभूतिपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर भेजी गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। परिजनों के लिखित आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment