खलारी थाना क्षेत्र के मोहन नगर 64/72 कालोनी के सी सी एल कर्मी संतोष साहू का माईनस आवास पिछले 03-04 दिनों से अंदर से बंद था आवास से काफी बदबू आ रही थी उसके बाद आसपास के लोगो को जब बदबू आने लगा तो

इसकी सूचना खलारी पुलिस को दी गई है पुलिस की मौजूदगी में आवास का खिड़की तोड़कर अंदर गुसने पर देखा कि संतोष साहू एक कुर्सी मे मृत बैठा है मृतक संतोष साहू सीसीएल डकरा कोलियरी में डोजर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था और आवास में अकेले रहता था मृतक उड़िसा के गंजाम जिले के निमिया गांव का रहने वाला है मृतक की पत्नी दो बच्चे है एक बेटी का शादी हो चुका है जबकि एक बेटा गांव में ही माँ के साथ रहता है बताया जाता है कि मृतक संतोष साहू कर्ज में डूबा हुआ था

और अपने परिवार को एक पैसा नही देता था यही वजह था कि पत्नी और बच्चे साथ नही रहते थे।पड़ोसियों द्वारा उनके पत्नी को फोन कर जानकारी दे दी गयी है वही पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिये रांची भेज दिया और घटना के संबंध में छानबीन कर रही है।
Leave a comment