स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में हाल देश भर में साफ-सफाई के लिए तीसरा स्थान पाने और राष्ट्रपति से सम्मानित होने वाले जमशेदपुर का छोटा गोविंदपुर क्षेत्र डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है। दरअसल, जमशेदपुर में डेंगू से अबतक दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। दोनों मृतक टेल्को क्षेत्र के छोटा गोविंदपुर की रहने वाली है। वहीं, गुरुवार को दो नये मरीज भी मिले है। जिनका इलाज जमशेदपुर के टाटा मोटर्स अस्पताल में चल रहा है। दूसरी ओर जिले में अबतक कुल 162 डेंगू संदिग्धों की जांच जिला सर्विलेंस विभाग के द्वारा की गयी है। जिसमें 21 डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें सबसे ज्यादा छोटा गोविंदपुर के 13 मरीज शामिल है।
इधर, पूर्वी सिंहभूम जिले में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और आम लोगों की चिंता बढ़ा दी है। छोटा गोविंदपुर इलाके की दो महिलाओं की मौत से हालात और गंभीर हो गये हैं। दोनों मामलों में मरीजों की स्थिति अत्यधिक गंभीर थी और दोनों ने इलाज के क्रम में आईसीयू में दम तोड़ दिया। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने इन मौतों को डेंगू से हुई मौत के तौर पर अबतक नहीं लिया है। लेकिन, दोनों ही मामलों में लक्षण और चिकित्सकीय जानकारी डेंगू की ओर इशारा कर रही है।
दरअसल, छोटा गोविंदपुर तीन तल्ला निवासी सुभाष कुमार सिंह की 35 वर्षीय पत्नी वीणा सिंह की मौत गुरुवार को टेल्को अस्पताल में इलाज के दौरान हुई। परिजनों के अनुसार, उन्हें 29 जुलाई को तेज बुखार, सांस लेने में दिक्कत, उल्टी-दस्त और हाथ-पैर में तेज दर्द की शिकायत थी। उन्हें तत्काल टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस दौरान डाक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर बताते हुए उन्हें आईसीयू में रखा और डेंगू की आशंका जताई। प्रारंभिक जांच में डेंगू पाजिटिव की रिपोर्ट सामने आई, लेकिन अब तक इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
विभाग सतर्क, खुद भी बरतें सावधानी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों से शहरवासियों से अपील की गयी है कि वे अपने घरों के आसपास बेवजह पानी जमा न होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहनें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। डेंगू का मच्छर दिन में काटता है, इसलिए सावधानी बेहद जरूरी है। लोगों से यह भी कहा गया है कि बुखार, उल्टी, कमजोरी, सिर दर्द जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बिना जांच के दवा न लें।
पूर्वी सिंहभूम के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल का कहना है कि वीणा सिंह का सैंपल गुरुवार को ही जांच के लिए आया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट कहा जा सकता है। वहीं, उन्होंने दूसरे मामले की जानकारी होने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि रांची रिम्स से इस बारे में कोई सूचना अभी तक उन्हें नहीं मिली है।
Leave a comment