सोनारायठाड़ी /संतोष शर्मा
स्थानीय युवाओं एवं ग्रामीणों के सहयोग से बच्ची का तत्काल कराया जा रहा है इलाज।
सोनारायठाढ़ी : प्रखंड के स्थानीय पंचायत के शेख टोला निवासी दीपिका कुमारी 7 वर्षीय पिता विनीत कुमार पोद्दार को अनियंत्रित ऑटो द्वारा जोरदार टक्कर मार देने से 7 साल की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। परिजनो के अनुसार डॉक्टर ने बताया कि चोट का असर हाथ के साथ-साथ किडनी तक पहुंच गया है जिस कारण से उन्हें देवघर से दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है। वहीं छोटी से बच्ची के किडनी का ऑपरेशन हेतु डॉक्टर द्वारा तत्काल 5 लाख जमा करने को कहा गया है। परिजनों द्वारा यथाशक्ति अपने से जो जमा पूंजी था खर्च किया गया। वही बच्ची की हालत देखकर स्थानीय युवाओं ने शेख टोला के युवा एवं स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपने सामर्थ्य अनुसार कुछ मदद किया। वही बच्ची के परिजन का हालात ठीक नहीं रहने के कारण बच्ची के पिता विनीत कुमार पोद्दार ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मदद करने की गुहार लगाई है।
Leave a comment