ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले 388 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का उपायुक्त ने दिया निर्देश, बिना पूर्व में सूचना दिए अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर होगी कार्रवाई
सरकारी विद्यालयों के माध्यम से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के मद्देनजर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम गठित करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
कंट्रोल रूम द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों की शत-प्रतिशत व ससमय उपस्थिति कराई जाएगी सुनिश्चित
रेल परियोजना को और भी प्रभावी तरीके से सरकारी विद्यालयों में संचालित करने का उपायुक्त ने दिया निर्देश
रामगढ़: आज उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि सरकारी विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यह बहुत जरूरी है कि शिक्षक नियमित रूप से विद्यालयों में उपस्थित रहे। इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी गई सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों को ई विद्या वाहिनी के माध्यम से प्रतिदिन ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी है साथ ही उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2023 को 388 शिक्षकों ने ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं की है जिस पर उपायुक्त ने सभी 388 शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से पूर्व में सूचना दिए बिना विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया।**सरकारी विद्यालयों के माध्यम से बच्चों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम का गठन करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि कंट्रोल रूम द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में संचालित सरकारी विद्यालयों के शिक्षक पूरे समय विद्यालय में उपस्थित रहे वही सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सुविधाएं व संचालित योजनाओं आदि का लाभ भी बच्चों को ससमय मिले।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जाए इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। इस संबंध में उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में शौचालय की वर्तमान स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन यथा विद्यालयों में शौचालयों की संख्या, बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा, वर्तमान में शौचालय संचालित है अथवा नहीं, शौचालय में जलापूर्ति की सुविधा आदि से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वही उन्होंने 10 सितंबर 2023 तक जिले के शत प्रतिशत विद्यालयों में शौचालय की सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।**स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के तहत चिन्हित रामगढ़ जिले के तीन विद्यालयों यथा गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़, एसएस प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय रामगढ़ एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार शिक्षकों का चयन कर सूची 10 अगस्त 2023 तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।**रेल परियोजना के तहत सरकारी विद्यालयों में आयोजित की जा रही परीक्षाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने नियमित रूप से बच्चों के लिए यूनिट टेस्ट आयोजित करने, ससमय परिणाम जारी करने तथा और भी प्रभावी तरीके से परियोजना का संचालन जिले के सरकारी विद्यालय में सुनिश्चित कराने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए।**वैसे बच्चे जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई बीच में छोड़ दी हैं अथवा नियमित रूप से विद्यालय नहीं जा रहे हैं कि समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को ऐसे बच्चों को चिन्हित कर उनके अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें वापस विद्यालय से जोड़ने सहित कई अन्य माध्यमों से इस दिशा में कार्य करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।*
Leave a comment