Jharkhand

*डीएमएफटी एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा*========

Share
Share
Khabar365news

रामगढ़: *डीएमएफटी एवं पर्यटन विकास के तहत हो रहे कार्यों को लेकर मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।**बैठक के दौरान उपायुक्त ने स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए जिले के और भी लोगों को स्वास्थ्य समृद्धि वाहन परियोजना का लाभ देने के उद्देश्य से डीएमएफटी टीम को एक और वाहन शुरू करने हेतु एक सप्ताह के अंदर योजना तैयार करते हुए आगे की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने वर्तमान में संचालित स्वास्थ्य समृद्धि वाहन के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा आम जनों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से तैयार किये गए रोस्टर व रूट चार्ट के अनुसार वाहन संचलित करने का निर्देश दिए।**सदर अस्पताल, रामगढ़ के समीप हेल्थ वेयरहाउस स्थापित करने के मद्देनजर उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमीन का सत्यापन कराते हुए एक सप्ताह के अंदर डीपीआर निर्माण का प्रस्ताव देने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने एक समिति गठित करते हुए सदर अस्पताल के प्रत्येक प्रभागों अंतर्गत सर्जरी हेतु आवश्यक उपकरणों एवं अन्य आवश्यकताओं से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए डीएमएफटी टीम के सदस्यों को दुर्गा पूजा के पहेले प्राप्त सभी आवेदनों की स्क्रूटनी समाप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।**डीएमएफटी के माध्यम से संचालित गोट बैंक परियोजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने योजना के उद्देश्यों की परिपूर्ति हेतु लाभुकों के बीच जल्द से जल्द बकरियों का वितरण करने का निर्देश दिया।**जिले में विधि व्यवस्था संधारण सुदृढ़ करने के मद्देनजर बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी को पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए जिले में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर सीसीटीवी, चेक पोस्ट आदि के माध्यम से निगरानी रखने हेतु प्रस्ताव तैयार करते हुए जल्द से जल्द उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।**डीएमएफटी के तहत जिले के सभी प्रखंडों में 15- 15 एकड़ भूमि पर संचालित ऑर्गेनिक फार्मिंग परियोजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने परियोजना निदेशक आत्मा को एक सप्ताह के अन्दर सभी FPO का पंजीकरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।**डीएमएफटी के तहत ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने उरलूंग एवं आरा जलापूर्ति योजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी सहायक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल से ली जिसके उपरांत उपायुक्त ने जनवरी 2024 तक दोनों योजनाओं को पूर्ण करने हेतु प्रत्येक माह के लिए लक्ष्य निर्धारित करने एवं संबंधित लक्ष्य की प्राप्ति से संबंधित प्रतिवेदन प्रतिमाह उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।**पर्यटन विकास संबंधित कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला योजना पदाधिकारी से जिले के विभिन्न पर्यटन संभावित क्षेत्रों को विकसित करने के मद्देनजर राज्य स्तर पर भेजे गए प्रस्तावों की जानकारी लेते हुए टूरिज्म फेलो द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में चयनित ऐसे स्थल जिन्हें पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा सकता है उनकी विस्तार पूर्वक जानकारी ली एवं उन क्षेत्रों को विकसित करने हेतु योजना तैयार करने का निर्देश जिला योजना पदाधिकारी को दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहित अन्य उपस्थित थे।*

Share

Leave a comment

Leave a Reply

Categories

Calender

August 2025
M T W T F S S
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
25262728293031







Related Articles
BreakingJharkhandRamgarh

पर्यटन विकास एवं डीएमएफटी के तहत हो रहे विकास कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

Khabar365newsरामगढ़ : रामगढ़ बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री फैज अक अहमद मुमताज...

BreakingJharkhandRanchi

रांची सदर अस्पताल में 14 वर्षीय बच्ची बनी मां, महीनों पुराना दुष्कर्म का मामला हुआ उजागर

Khabar365newsराजधानी रांची के सदर अस्पताल में रविवार को एक 14 वर्षीय नाबालिग...

BreakingJharkhand

जामताड़ा : डेम घाट पर मछुआरों को मिला अज्ञात युवक का शव, पहचान में जुटी पुलिस

Khabar365newsजामताड़ा जिले के पंजानिया पंचायत के बिरगांव श्यामपुर स्थित डेम घाट पर...