रामगढ़ में गर्मी की तपिश अभी से देखने को मिल रही है, अगर मौसम विभाग की माने तो इस बार भीषण गर्मी पडने वाली है।
गर्मी को देखते ही देसी फ्रिज यानी मिट्टी की घड़ा और सुराही की डिमांड बढ़ गई है, लोग बाजारों से घड़े और सुराही की खरीददारी कर रहे है, ताकि शीतल जल उनकी प्यास बुझा सके, यही नहीं बाजारों में इन दिनो तरबूज खीरा ककड़ी की भी बिक्री बढ़ गई है।
Leave a comment