देवघर :जिले में बालू के खनन पर लगे प्रतिबंधों के बावजूद यहां लाखों रुपए का बालू का धंधा बेखौफ चल रहा है। दरअसल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर खनन विभाग ने जिले के सभी नदी घाटों से बालू के उठाव पर रोक लगा रखी है। बावजूद इसके जिले में नदी घाट से अवैध तरीके से बालू का खनन किया जा रहा है। बालू व्यवसाय में जुड़े लोग रात के अंधेरे में नदी से अवैध तरीके से बालू का उत्खनन कर ट्रैक्टर पर लोड कर देते हैं और देर रात ही बिक्री के लिए भेज देते हैं। ऐसा नहीं है कि रात के अंधेरे में चल रहे बालू के काले धंधे से विभाग व पुलिस पूरी तरह से बेखबर है। लेकिन हालात की जटिलता के आगे कई ऐसे प्रमुख कारक हैं,जिससे जिले में लाखों का अवैध धंधा बदस्तूर जारी है।
रोक का बहाना बनाकर मनमानी कीमतों पर हो रही बालू की बिक्री
जिले के सभी बालू घाटों से बालू के अवैध तरीके से खनन का खेल जारी है। रोक का बहाना बनाकर बालू व्यवसायी से जुड़े लोग ग्रामीण एवं बाजार में इन दिनों मनमानी कीमत पर बालू की बिक्री कर रहे हैं। मजबूरी में लोग बालू खरीद भी रहे हैं। बालू व्यवसाय से जुड़े लोग नदी से अवैध बालू का उत्खनन कर बिना चालान के ही बालू की बिक्री कर रहे हैं, जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान भी हो रहा है।इतना ही नहीं अजय नदी जो सरवां और सारठ क्षेत्र से बालू उठाव कर मुख्य मार्ग होते हुए सोनारायठाड़ी क्षेत्र मे उँची कीमतों मे खपाते है। लेकिन प्रशासन बेखबर है
Leave a comment