पवन गुप्ता खलारी रांची
खलारी थाना क्षेत्र के चूरी स्थित साफी नदी से दिन के उजाले में हो रही है अवैध बालू का ढुलाई। इसका एक वीडियो खूब क्षेत्र में वायरल हो रहा है बताया जाता है कि सुबह-सुबह चूरी साफी नदी पर ट्रैक्टरों का रेला लगा रहता है और जम कर बालू की ढुलाई की जा रही है ।जहां एक तरफ एनजीटी द्वारा बालू खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है वही दूसरी ओर सारे नियम कानून को बालू माफिया ने ताक पर रख कर खुलेआम अवैध बालू का ढुलाई कर रहे हैं रात के अंधेरे में भी जम कर नदियों से बालू का ढुलाई क्षेत्र में हो रही है ।जब इस विषय में जवाब देही अधिकारी से पूछा जाता है तो उन लोगो का साफ कहना है कि इस तरह की कोई जानकारी नहीं है अगर जानकारी मिलती है तो उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
Leave a comment