
बीस एकड़ से अधिक सरकारी ज़मीन पर हो रहा था अवैध निर्माण,डीसी ने लिया संज्ञान

उपायुक्त ने तीन दंडाधिकारीयों समेत सौ की संख्या में पुलिस बल को किया था प्रतिनियुक्ति

सरकारी ज़मीन पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण पर जारी रहेगी कारवाई: उपायुक्त

हजारीबाग सदर अंचल अन्तर्गत मौजा-नवडीहा, थाना संख्या-162, खाता संख्या-47, प्लॉट संख्या-970, रकवा-14.18 एकड़ तथा प्लॉट संख्या-1092, रकवा-6.90 एकड़ गैरमजरूआ खास एवं प्रतिबंधित सूची के अन्तर्गत सरकारी भूमि पर 20-25 व्यक्तियों द्वारा अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किए जाने की सूचना पर उपायुक्त नैंसी सहाय ने संज्ञान लेते हुए सरकारी ज़मीन पर हो रहे अवैध निर्माण एवं उसे अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए तीन दण्डाधिकारीयों जिसमें सीओ सदर शशि भूषण सिंह, सीओ इचाक
मनोज कुमार महथा एवं सीओ कटकमसांडी अनिल कुमार सहित 100 की संख्या में जिसमें 60 पुरुष एवं 40 महिला सशस्त्र पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर कारवाई को अंजाम देने का निर्देश दिया था।
प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों ने आज पूरे दल बल के साथ 17 जनवरी को यह कारवाई सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ की जिसे शाम 2 बजे तक अतिक्रमण मुक्त करा लिया गया। जिला भू-अर्जन पदाधिकारी भी इस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में शामिल थे।
उपायुक्त ने बताया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार के अवैध निर्माण करने वालों पर जिला प्रशासन सख्ती से कारवाई करेगी।
Leave a comment