रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।**इस दौरान जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मनरेगा के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के तहत हुए कार्यों का जायजा लेते हुए ज्यादा से ज्यादा मानव दिवस सृजित कर जरूरतमंद व योग्य लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने मनरेगा संबंधित कार्यों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ाने का निर्देश दिया। पोटो हो खेल विकास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में खेल मैदान विकसित करने के तहत कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्माणाधीन मैदानों का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में नए स्थलों को चिन्हित कर उन्हें खेल मैदान के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को उनके उनके क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर विशेष नजर रखने एवं किसी भी प्रकार के अतिक्रमण से संबंधित सूचना प्राप्त होने पर त्वरित रूप से कार्य करने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से बचने के मद्देनजर पौधारोपण सहित अन्य कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उपायुक्त ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना, मनरेगा अंतर्गत रिजेक्टेड ट्रांजैक्शंन, एरिया ऑफिसर एप, ग्रामीण क्षेत्रों में वर्मी कंपोस्ट यूनिट आदि के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा कर महत्वपूर्ण निर्देश दिए।**समाज कल्याण कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी से वर्तमान में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं निजी भवनों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को सरकारी भवनों में संचालित करने के मद्देनजर उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मर्जर के उपरांत खाली पड़े विद्यालयों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।**जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन की जानकारी लेते हुए केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लेने एवं विभिन्न आवश्यकताओं से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर जिला स्तर पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।**पंचायती राज विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिले के सभी पंचायत में स्थित पंचायत भावनों का नियमित संचालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं उपायुक्त ने जिले के सभी पंचायत सचिवों की सूची शुक्रवार तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिए।**आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने धान अधिप्राप्ति कार्यों की जानकारी लेते हुए किसानों को धान अधिप्राप्ति के उपरांत राशि का भुगतान ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया वहीं सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सहित विभिन्न माध्यमों से राशन कार्ड हेतु आए आवेदनों को सत्यापित करते हुए योग्य व जरूरतमंद लोगों को राशन कार्ड के लाभ से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने जो लोग अहर्ता ना रखने के बावजूद राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं उनके विरुद्ध अभियान चलाने, वर्तमान में मृतक आदि का नाम राशन कार्ड से हटाने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए।**शिक्षा विभाग की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 13 विद्यालयों जिनमे किसी कारणवश अब तक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध नहीं कराया गया है उनके लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को अभियान मोड में कार्य करते हुए 10 दिनों के अंदर सभी विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया इसके साथ ही उपायुक्त ने विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को लेकर कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ को आवश्यक निर्देश दिए।* *कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं व किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने मांडू प्रखंड अंतर्गत निर्माणाधीन बालक आवासीय विद्यालय में छात्रावास निर्माण का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया वहीं वन अधिकार पट्टा व सामुदायिकपट्टा उपलब्ध कराने के तहत कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी को अब तक लंबित मामलों की जांच करते हुए तत्काल रूप से प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।**सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सरकार आपके द्वारा सहित विभिन्न माध्यमों से आए आवेदनों को जल्द से जल्द निष्पादित करने, पेंशन लाभुकों का आधार सीडिंग एवं मोबाइल नंबर अपडेशन का कार्य सुनिश्चित करने हेतु शिविर आयोजित करने, अयोग्य होने के बावजूद पेंशन का लाभ ले रहे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।**पशुपालन कार्यालय द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीण व अन्य जरूरतमंद लोगों को सरकार के विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कृषि एवं अन्य संबद्ध विभागों को आपस में समन्वय करते हुए किसान व पशु मेला आयोजित करने का निर्देश दिया वहीं विभिन्न योजनाओं का लाभ लाभुको को देने के मद्देनजर एस्क्रौ खाता खोलने का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया। इसके साथ ही पशुपालन योजनाओं सहित अन्य विकास कार्यों के नियमित संचालन हेतु उपायुक्त ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को विभिन्न आवश्यकताओं से संबंधित प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को नियमित रूप से कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
Leave a comment