रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़: *मंगलवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त, रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मध्यान भोजन स्टीयरिंग कम मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।**बैठक के दौरान सर्वप्रथम जिला शिक्षा अधीक्षक के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्यान भोजन व इस संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी दी गई।**जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मध्यान भोजन हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य बैठक के दौरान उपायुक्त ने रिपोर्टिंग प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने रियल टाइम मॉनिटरिंग के मद्देनजर बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व कर्मियों द्वारा मध्यान भोजन से संबंधित निरीक्षण के क्रम में जानकारी के साथ प्रारूप अनुरूप विस्तृत रिपोर्ट को गूगल ड्राइव में अपलोड करना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।**प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन प्राप्त करने वाले बच्चों की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने जिन सरकारी विद्यालयों में औसत से कम बच्चों का मध्यान भोजन प्राप्त करना पाया उनके संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों को बीआरपी, सीआरपी सहित अन्य अधिकारियों के माध्यम से संबंधित क्षेत्र में शत-प्रतिशत बच्चों का विद्यालय आना एवं मध्यान भोजन प्राप्त करना सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने शत प्रतिशत विद्यालयों में मध्यान भोजन का रोस्टर स्थाई रूप से अंकित होना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।* *बैठक के दौरान जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।*
Leave a comment