रिपोर्ट: ब्यूरो मंसूर खान के साथ आरीफ कुरैशी रामगढ़
रामगढ़; अवैध बालू खनन,परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ रामगढ़ जिला खनन पदाधिकरी ने कार्रवाई की है। गुरूवार की सुबह 5ः30 बजे बलसगर रोड के पास हजारीबाग से मांडू अवैध रूप से बालू खनन कर बालू का परिवहन करते दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया एवं ट्रैक्टर, चालक समेत बालू को जप्त करते हुए ट्रैक्टर चालक,मालिक,अवैध बालू कारोबारी को नामजद अभियुक्त बनाते हुए सभी संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी गयी वही संलिप्त व्यक्तियों को अविलंब चिहिंत करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है*। *ऐसे हुए कार्रवाई**हजारीबाग से रामगढ लाया जा रहा था अवैध बालू**जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता को सूचना मिली की बालू का अवैध तरीके से खनन कर परिवहन किया जा रहा है जिस पर त्वरित कार्रवाई को लेकर खान निरीक्षक राहुल कुमार एवं पुलिस बल के साथ गुरूवार की सुबह 5ः30 बजे छापेमारी की गयी, छापेमारी के दौरान बलसगरा रोड पर बालू ले जाते ट्रैक्टर संख्या जेएच.बीडी-2730 एवं एक अन्य बिना नंबर की ट्रैक्टर बालू ले जाते पाया गया, ट्रैक्टर चालक सैनाब महतो एव उज्जवल कुमार से बालू संबंधित जानकारी ली गयी तो बताया गया कि बालू का उठाव गिददी हजारीबाग से किया गया है एवं बालू को मांडू निवासी राजू सिंह के पास मांडू ले जाया जा रहा है,चालक से कागजात की मांग की गयी तो चालक के द्वारा कोई भी बालू उठाव एवं परिवहन के कागजात नहीं दिखाया गया। जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर समेत बालू को जप्त करते हुए मांडू थाना को सुपूर्द कर दिया गया एवं ट्रैक्टर चालक,सैनाब महतो,मालिक उज्जवल सिंह एवं बालू कारोबारी राजू सिंह समेत सभी संलिप्त व्यक्तियों को चिहिंत करते हुए अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया*। *बालू मापिफयाओं को बख्सा नहीं जाएगा………. नितेश कुमार गुप्ता,जिला खनन पदाधिकारी, रामगढ़*जिला खनन पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने कहा है कि अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों को किसी भी कीमत में बख्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से बालू खनन,भंडारण या परिवहन करने वालों को चिहिंत करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment