हजारीबाग:झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा मार्च में विशेष अभियान चलाकर बकाया राशि जमा कराने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत बकायेदारों कि सुची बनाकर, डोर ड डोर राजस्व संग्रहन किया जा रहा है। इस कार्य हेतु अनेक टीमों का गठन प्रशाखा स्तर पर किया जा चुका है। सभी बकायेदारों से आग्रह है कि बिजली बिल का भुगतान अपने यथाशीघ्र करने का प्रयास करें। वैसे उपभोक्ता जो आर्थिक रूप से एक बार में अपने बिसली बिल का भुगतान करने में सक्षम नहीं है, वैसे उपभोक्ता के लिए मासिक किस्त में भी अपने बिजली बिल के भुगतान हेतु व्यवस्था की गई है। प्रमंडल बकायेदारों की सं० हजारीबाग प्रमंडल मे – 70,000 लगभग ,चतरा मे 45,000 लगभग ,बरही में 35,000 लगभग. यह जानकारी विद्युत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार उपाध्याय ने दी।
Leave a comment