रामगढ़ जिले के सीसीएल बरका- सयाल क्षेत्र भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल में आज नये क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एके. टोप्पो ने अपना कार्य भार संभाला जिसे लेकर अस्पताल परिवार द्वारा एके सी भुरकुंडा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने डॉ एके टोप्पो का स्वागत स्वागत-गान, अंग-वस्त्र, एवं पुष्प गुच्छ अर्पित कर भव्य स्वागत किया। नये ए.एम.ओ. ने कर्मियों को समय से ड्यूटी आकर बेहतर सेवा देने की अपील की है । उन्होंने कर्मियों को भरपूर सहयोग देने की भी बात कही। इस अवसर पर डॉ नदीम अनवर, डॉ सुनील कुमार, केडी शरण, ललन प्रसाद.फारूक़ रज़ा, सिस्टर कुजूर, टोप्पो, गणेश, रीता , रुक़्साना, ओम प्रकाश, मुन्नी, सरस्वती, अमलेश, बाबू दास, सुनीता ,मुनको पंचू, जामवंती, पूनम, वीणा, चिंता शांति आदि उपस्थित थे।
Leave a comment