रांची । विश्वविद्यालय के सभी गैर-शैक्षनिक कर्मचारियों ने उन्हें सौल तथा पौधा देकर सम्मानित किया l कर्मचारियों ने कहा की विवि में हम सभी स्थापना वर्ष 2016 से कार्यरत है हम सभी को पूर्व में संविदा पर रखा गया था उसके बाद हम सभी को पदाधिकारियों की आपसी मतभेद में आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से कर दिया गया और सैलरी आधा कर दिया गया l हम सभी को आपसे पूरा उम्मीद है की हमें उचित मानदेय प्रदान करें l
इस पर कुलसचिव डॉ. हेमेंद्र कुमार भगत ने कहा की हमारी पूरी कोसिस होंगी की आप सभी का सैलरी बढे इसलिए की महंगाई ज्यादा बढ़ गयी है और आप सभी पारिवारिक है तो स्वाभाविक तौर पर खर्च ज्यादा है हम अपने तरफ से उच्च एवं तकनिकी शिक्षा विभाग के सेक्रेटरी श्री राहुल पुरवार को पत्र लिख कर आग्रह करेंगे l
मौके पर उपस्थित प्रेमरंजन सिंह, प्रेमदीप नायक, सानु पाठक, भरत पासवान, विना, कुलदीप, विशाल, छोटू, सोमरा, फिरोज,अजित, स्वीटी समेत अन्य लोग उपस्थित हुए l
Leave a comment