पिपरवार : सीसीएल पिपरवार एरिया के अशोका कोयला खदान में बीती रात एक दुर्घटना में पेलोडर ऑपरेटर बसंत गंझु नामक ब्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।घटना रात 11:00 बजे की बतायी जा रही है। मृतक लोडर ऑपरेटर बसंत गंझु पिपरवार थाना के बरवा टोला का रहने वाला था और वह आउटसोर्सिंग कंपनी सैनिक माइनिंग में लोडर ऑपरेटर के पद पर काम करता था। रात में काम करने के दौरान अचानक पेलोडर बंद होकर लुढ़कने लगा संभवत जताई जा रही है कि ऑपरेटर अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूदा और चक्के के नीचे आ गया जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। जानकारी मिलने के बाद अशोका परियोजना के अधिकारी मौके पर पहुंचे फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन व सह कर्मी काफी संख्या में घटना स्थल में पहुँच कर अशोका परियोजना का कार्य बन्द करा दी।
Leave a comment