धनबाद की मौसम ने एक बार फिर लेकर करवट सुबह से धूप के आसार कम दिख रहे थे और आसमान में बादल छाए हुए थे आखिरकार दोपहर के बाद से बादलों की घेराबंदी शुरू हुई और बारिश होने की संभावना बढ़ते ही बूंदाबांदी बारिश होने लगी मौसम विभाग की अगर बात माने तो मौसम विभाग ने विगत दिनों पहले अनुमान लगाया था के होली के दिन बारिश होनी है और और होली के दिन बारिश हो रही है ऐसे में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार दिख रहे हैं बिन मौसम बारिश होने से तबीयत बिगड़ने की संभावना है रहती हैं
Leave a comment