जिला परिषद मुखिया ने विकास के नाम पर ग्रामीणों को थमा दिया झुनझुना हासिमउद्दीन धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के बलियापुर रोड में इन दिनों सड़क के किनारे लगा है कचरे का अंबार विगत कई महीनों से सड़क के किनारे पड़े कचड़े से बारिश के इस मौसम में उठने लगी है दुर्गंध आने जाने वाले राहगीर भी इस बदबू से अपने आप को बचा नहीं पा रहे हैं मजबूरी यह है कि यहां से हर रोज लोग पैदल गुजरते हैं ग्रामीणों ने बताया कि विगत कई महीनों से सड़क के किनारे कचरा फैली हुई है सबसे ज्यादा परेशानी है पैदल चलने वाले राहगीरों को हो रही है और सड़क की चौड़ाई भी कम हो रही है स्थानीय जिला परिषद भी इस मामले में गंभीर नहीं है जिला परिषद के उदासीनता के कारण भी इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न हो गई है जबकि सड़क के किनारे दुकान व मकान है जिस से निकलने वाले कचरे को भी सड़क के किनारे ही फेंक दिया जाता है सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति ही हो रही है या जिला परिषद वह स्थानीय मुखिया को भी चाहिए के सफाई कर ग्रामीणों को इससे राहत दिलाई ताकि आवा गमन करने में या पैदल चलने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो विगत साल पहले जिला परिषद व मुखिया का चुनाव के समय लंबे चौड़े वादे तो किए गए लेकिन विकास के नाम पर ग्रामीणों को झुनझुना थमा दिया गया और ग्रामीण उनके इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहे हैं
Leave a comment