बीसीसीएल धनबाद (BCCL Dhanbad) के अंतर्गत कुइया ओपन कास्ट प्रोजेक्ट में हुए 22.16 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ किया है. इसको लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तत्कालीन जीएम फूल कुमार दुबे समेत आठ पर मनी लाउंड्रिंग का केस किया है। इस फर्जीवाड़े को लेकर सीबीआई धनबाद की शाखा 2019 में केस दर्ज किया था. ईडी ने छह साल बाद मनी लॉन्ड्रिंग मामले में केस दर्ज किया है. आरोप है कि 2015 -18 की अवधि के दौरान बीसीसीएल के बड़े अधिकारियों ने माप पुस्तिकाओं रिकॉर्ड और बिलों में गलत एंट्री कर ओवरबर्डन का अधिक निष्कासन दिखाया. इससे बीसीसीएल को 22 .16 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ.
Leave a comment