छह को ड्रोन किट और 11 विद्यार्थियों को मिला एआई किट
सफलता संयोग से नहीं बल्कि निरंतर मेहनत से मिलती है : डॉ संजय जैन

रिपोर्ट – सुमित कुमार पाठक पतरातु
माइका द्वारा आयोजित ओलिंपियाड परीक्षा में राज्य में उल्लेखनीय रैंक प्राप्त करने वाले श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा के विद्यार्थियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि माइका के सीईओ डॉ संजय जैन, ऑरेंज एजुकेशन के निदेशक विदित गुप्ता, स्कूल के निदेशक प्रवीण राजगढ़िया, प्राचार्य विवेक प्रधान ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

समारोह में 8 विद्यार्थियों अफान रजा खान, साक्षी मुंडा, शिवांगी प्रसाद, अंकित कुमार उपाध्याय, आर्यन सिन्हा, आर्यन कुमार, शैलजा व अनुष्का कुमारी को डेक्सटॉप कंप्यूटर सेट मिला। इसी तरह 6 विद्यार्थियों अंश कुमार वर्मा, आकांक्षा कुमारी, समीक्षा गुप्ता, अंकिता कुमारी, आर्यन कुमार बेदिया, अंश कुमार ठाकुर को ड्रोन किट, 11 विद्यार्थियों साक्षी गोस्वामी, अर्णव आर्या, अमर्त्य कुमार, जीवन बेदिया, पीयूष गुप्ता, जयश कुमार, रुषांक आयंक, गौरव सिंह, रूद्र सोनी, आदित्य सिन्हा, दंडामूडी अमूल्या को एआई किट मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ संजय जैन ने कहा कि यहां के बच्चों ने ओलिंपियाड जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में अपनी काबिलियत साबित की है। यह कोई साधारण परीक्षा नहीं होती। यह बच्चे की सोच, समझ और आत्मविश्वास की असली परीक्षा होती है। जिन बच्चों को सम्मान मिला है, उन्होंने यह सिद्ध कर दिया है कि सफलता संयोग से नहीं, बल्कि निरंतर मेहनत से मिलती है। विद्यालय का प्रयास सराहनीय है, जो शिक्षा को केवल किताबों तक सीमित नहीं रखता, बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है।
विशिष्ट अतिथि विदित गुप्ता ने कहा कि ओलिंपियाड जैसी परीक्षाएं बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा को पहचानने का अवसर देती है। उन्हें बड़े सपने देखने की प्रेरणा देती हैं। प्रतिभागियों ने साबित किया है कि अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत सच्ची हो, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं होती।
निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि विद्यालय बच्चों के हित में हमेशा सर्वश्रेष्ठ करने का प्रयास करता है। अगले कुछ दिनों में विद्यालय में 125 कंप्यूटर से सुसज्जित कंप्यूटर लैब एवं एआई लैब की शुरुआत हो जाएगी, जिससे विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा का और बेहतर लाभ मिल सकेगा। बच्चों की प्रतिभा को नया आयाम मिलेगा। हमारी कोशिश है कि बच्चों को उत्कृष्ट दर्जे की सुविधाएं दे सकें।
समारोह का संचालन साधना सिन्हा और कुमुल कुमार ने किया। इस अवसर पर करुणा राजगढ़िया, मुख्तार सिंह, अंकित विश्वकर्मा, सोनम खातून, सोहेल अहमद, एचके सिंह, कुसुम कुमारी, दीपशिखा कुमारी, राहुल कुमार समेत शिक्षक और अभिभावक उपस्थित थे।
Leave a comment