
हजारीबाग बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग के कर्मचारी स्वर्गीय किशोरी प्रसाद एवं महेंद्र गोप के द्वारा 11 केवी लाइन का (न्यू छडवा) फीडर का शटडाउन लेकर कार्य कराया जा रहा था जो की सिंदूर पावर सब स्टेशन में अंकित है कार्य के दौरान स्वर्गीय किशोरी प्रसाद दो जम्फर खोल चुके थे एवं तीसरे जम्फर को खोलने के क्रम में रिटर्निंग करंट(वापसी विद्युत धारा) के कारण संभवत ही विद्युत स्पर्शघात की घटना हुई जिससे वह नीचे गिर गए एवं अस्पताल पहुंचाने के कुछ देर के पश्चात उनकी मृत्यु हो गई।
यहां यह संभावना प्रतीत होती है कि यदि विद्युत शक्ति उप केंद्र सिंदूर से कार्य के दौरान अथवा सही से शटडाउन नहीं लेने की स्थिति में उनके द्वारा दो जम्फर खोलने के पूर्व ही उक्त घटना घट सकती थी। विदीत हो कि संबंधित फीडर को अगले दिन जांचोंपरान्त के पश्चात सुबह 9:30 बजे के करीब चालू किया गया। जिससे यह पता चलता है कि 11 केवी लाइन को चालू नहीं किया गया था यह पूरी घटना रिटर्निंग करंट के कारण हुई, प्रतीत होती है।
विभाग के तरफ से उक्त स्वर्गीय कर्मचारियों के परिजन को तत्काल ₹100000 की सहयोग राशि प्रदान की गई एवं गीतराज एजेंसी के महा प्रबंधक अरविंद कुमार ने स्वर्गीय कर्मचारियों के परिजन को एक पत्र दिया जिसमें मुआवजा के तहत
(1)10 लाख रुपए की सहयोग राशि
(2) EPF एवं ESIC के तहत उनकी पत्नी को 60 वर्ष तक पेंशन
(3) उनके बच्चों को पढ़ाई के लिए 1500 से 1800 रुपए की मासिक सहयोग राशि
(4) परिवार के किसी एक सदस्य को एजेंसी के तहत मानवदिवस कर्मी के रूप में नौकरी।
इन सभी तथ्यों के बावजूद कार्यपालक अभियंता एवं सहायक विद्युत अभियंता ने कहा कि उक्त घटना की जांच विभाग की तरफ से कराई जा रही है।
Leave a comment