हजारीबाग: सभी सम्मानित उपभोक्ता से निवेदन है कि, जिनका मीटर बहुत दिनों से खराब चला आ रहा है, या इस समय पुराने एनालॉग मीटर लगे हुए है आके बिजली ऑफिस में बदलवा ले।
ख़राब मीटर और एनालॉग मीटर प्राथमिकता आधार पर बदलाव किया जा रहा है।
ज्ञात हो सभी पुराने मीटर बदलने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य, आरडीएसएस योजना के तहत मेसर्स टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड एजेंसी द्वारा शुरू शहर भर में किया जा रहा है। आरडीएसएस योजना के अंतरगत सारे पुराने और नए मीटर को स्मार्ट मीटर से बदला जाएगा।
सारे स्मार्ट मीटर का मेंटेनेंस और रिप्लेसमेंट 10 साल तक एम/एस टेक्नो एजेंसी द्वारा किया जाना है।
मीटर लगाने और बदलाव करने में उपभोक्ता को किसी भी कीमत पर पैसा नहीं देना चाहिए।
मीटर ओपन वायरिंग में लगना है, पुरानी सर्विस तार में कहीं और कोई कटिंग नहीं होनी चाहिए।
आपका ध्यान जरूरी है, ये केंद्र सरकार की योजना का अंतर्गत किया जा रहा है।
Leave a comment