
कटकमसांडी क्षेत्र में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के अभियंताओं ने विशेष छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान आठ लोगों को बिजली का अवैध ढंग से उपयोग करते पकड़ा गया. विभाग ने बिना बिजली कनेक्शन बिजली का उपयोग करने वाले आठ लोगों के खिलाफ पेलावाल थाना में बिजली अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिजली की चोरी करने वाले लोगों पर 150000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है. यह जानकारी अवर विद्युत प्रमंडल के सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने दी है.
इन लोगों पर विभाग ने दर्ज कराई प्राथमिकीः जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है अभी तक कुल 42 लोंगो पर कुल 857028/ राशि की प्राथमिकी इस माह में विभिन्न थानो में की गई
इस माह मे कुल 355 बकायादारों की बिजली कुल बकाया राशि 7859927/- पर काटी गई हैं लाइन कटने के सभी कार्यालय से RC DC रशीद कटा कर ही लाइन जलाये
जारी रहेगा जेबीवीएनएल का छापेमारी अभियानः इस संबंध में सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने बताया कि आगे भी जेबीवीएनएल का छापेमारी अभियान जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पांच हजार रुपए से अधिक बकाएदारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बकाएदारों को बिल का शीघ्र भुगतान करने की हिदायत दी है.
बिजली कनेक्शन के लिए कर सकते हैं आवेदनः उन्होंने वैध कनेक्शन के बगैर बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को चेतावनी दी है.कृष्ण देव प्रजापति ने कहा कि किसी भी कार्य दिवस में विद्युत कार्यालय में कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन आवेदन की भी सुविधा है. प्रज्ञा केंद्र या किसी ऑनलाइन सेंटर से आवेदन किया जा सकता है
मीटर नहीं लगवाने और पांच हजार से अधिक बकाया रखने वालों पर होगी कार्रवाइ सभी कनेक्शन धारियों को घर या दुकान के बाहर मीटर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. मीटर नहीं लगवाने और पांच हजार से अधिक बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि 22 जनवरी से इचाक कटकमसांडी में शिविर लगाया जा रहा हैं . शिविर में बिल का भुगतान समेत अन्य समस्या का समाधान किया जाएगा.
Leave a comment