कटकमसांडी: पेलावल थाना अंतर्गत मुहल्ला उतरी शिवपुरी कृष्णा नगर में ग्यारह हजार वोल्ट का तार व पोल काफी झुका हुआ व जर्जर हो गया था जिससे बड़ी दुर्घटना होने की सम्भावन बनी रहती थी जिसे दुरुस्त करने हेतु कटकमसांडी सांसद प्रतिनिधि बिरेन्द्र कुमार बीरु ने बिजली विभाग के एसडीओ कृष्णदेव प्रजापति व संवेदक राहुल सिंह से आग्रह किया था जिसे मात्र एक सप्ताह के अंदर ही रेलपोल व तार लगाकर समस्याओं का समाधान किया गया वहीं कृष्णा नगर के ग्रामीणों ने सांसद प्रतिनिधि बिरेन्द्र कुमार बीरु एसडीओ कृष्णदेव प्रजापति व संवेदक राहुल सिंह के प्रति आभार ब्यक्त किया है ।
आभार व्यक्त करने वाले में सरोज सिंह,विजय पाण्डे, रमेश राम,नीतीश इंद्र गुरु,सुनील सिंह,दिलीप कुमार सिन्हा, सीताराम सिंह,राजेन्द्र साव,महावीर साव,अनुज सोनी,बाबू आर्ट,रणवीर बिक्की, केदार सिंह लक्ष्मी प्रसाद,बद्री प्रसाद ,मिथुन कुमार हलीम अंसारी,योगेंद्र कुमार थें।
Leave a comment