
हजारीबाग जिला NMOPS /JHAROTEF के जिला संयोजक रंजीत वर्मा ने सभी विभागों के कर्मचारियों को अपील करते हुए कहा कि जनसेवकों के वेतन ग्रेड पे 2400 से घटाकर 2000 किये जाने के विरोध में विगत 63 दिनों से जनसेवक कर्मी पूरी तरह से हड़ताल में है। इतने दिनों से हड़ताल में रहने के बाद भी विभागीय मंत्री विभागीय सचिव सुनने को तैयार नहीं है। जनसेवक संघ ने NMOPS/ JHAROTEF से इस आन्दोलन में साथ देने एवं इस समस्या के समाधान में सहयोग की अपील की है।कल दिनाँक 11 जुलाई 2023 को सभी विभागों के कर्मी गण को आह्वान किया जाता है कि ” *वेतन पेंशन पर कोई प्रहार,नहीं सहेगा कर्मचारी परिवार” स्लोगन वाले बिल्ला लगाकर अपने कार्यस्थल पर कार्य करते हुए फ़ोटो व्हाट्सएप्प ग्रुप में एवं अपने ट्वीटर हैंडल से माननीय मुख्यमंत्री एवं ग्रामीण विकास मंत्री को ट्वीट करेंगे।ताकि सरकार को ये पता चले कि जनसेवक अकेले नहीं बल्कि पूरे राज्य के कर्मचारी इनके साथ है।
अतः आप सभी विभागों के कर्मचारियों से मैं करबद्ध अपील करता हूँ कि उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में एवं जनसेवक के समर्थन में अपनी अपनी भूमिका का निर्वहन करें.
तो आइये हम सभी मिलकर जनसेवक साथियों की वाज़िब मांगों के समर्थन में बिल्ला लगाकर उनका हौसला बढ़ाया जाय।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री रविंद्र चौधरी, रामबिलास पासवान,अमित राम , शिल्पा सुजासिनी,रोशन मरांडी, प्रदीप साहू,मधुसूदन कुमार सिंह, मनोरंजन कुमार, गौतम साहू, किशोरी महतो,संजय चंद्र,जीतेन्द्र कुमार, राजन गुरंग, विनय सिंह, सुरेश महता, कृष्णा कुमार, राजेश गौतम, कार्तिक पासवान, मुरली दास, पवन कुमार सिंह, पवन कुमार, शशि कुमार नीलू कुमारी,अशोक ठाकुर,सुमित्रा कुमारी,अख्तरी खातून,अनूप मेहता, बासुदेव कश्यप इत्यादि जोर शोर से लगे हुए हैं
रंजीत वर्मा
जिला संयोजक
NMOPS/ JHAROTEF हज़ारीबाग
Leave a comment