पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सौता के जंगल-पहाड़ी इलाकों में मंगलवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जबकि घटनास्थल से कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में आईजी अभियान डॉ. माइकल राज ने जानकारी दी कि चाईबासा के गोइलकेरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में कुछ नक्सली हताहत हुए हैं और फिलहाल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है।
गौरतलब है कि जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों द्वारा लगातार सघन सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गोइलकेरा के सौता इलाके में मंगलवार सुबह जब सुरक्षाबल गश्ती पर थे, तभी नक्सलियों ने उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा संभाला और मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और पुलिस को उम्मीद है कि इस अभियान के तहत और भी महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।
Leave a comment