इचाक: मानव विकास द्वारा संचालित विद्यालय कैंपियन बेसिक एकेडमी में सरस्वती पूजा के अवसर पर दिनांक 14 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक नामांकन सप्ताह का पुन: आयोजन किया जाएगा । इस दौरान विद्यालय प्रबंधन बच्चों के नामांकन पर नामांकन शुल्क में 50% प्रतिशत छूट देगी। विद्यालय में कक्षा प्ले से कक्षा नवम तक नामांकन लिया जायेगा। इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन इस अवधि में कराएं और इस अवसर का लाभ उठाएं। विदित हो की क्षेत्र के कई अभिभावकों के तरफ से ये मांग किया जा रहा था की नामांकन सप्ताह का पुन: आयोजन किया जाए जिससे अधिक से अधिक लोग लाभावनित हों।उक्त जानकारी विद्यालय की प्रचार्या सुरभि वर्मा ने दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय लगातार विगत 18 वर्षो से इचाक में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। हर वर्ग के हर बच्चों को पढ़ाई का अवसर मिले इसलिए पुन:नामांकन सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a comment