हजारीबाग।झारखंड अधिविध परिषद रांची द्वारा इंटरमीडिएट विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का परिणाम जारी किया गया, जिसमें जी एम इंटर महाविद्यालय, का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। इस परीक्षा परिणाम में विज्ञान संकाय में 89.7% विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त हुई है। जिसमें प्रथम स्थान कासिफ रजा, द्वितीय स्थान बबली कुमारी,तृतीय स्थान सुजल शर्मा,चतुर्थ स्थान भोला कुमार, पंचम स्थान सोनल कुमार, छठा स्थान साबिया खातून,सप्तम स्थान कुलदीप कुमार,अष्टम स्थान पायल कुमारी,नवम स्थान पवन कुमार,दशम स्थान सोनाली कुमारी ने प्राप्त किया। वाणिज्य संकाय में 95.1% विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। जिसमें प्रथम स्थान निरंजन कुमार, द्वितीय स्थान स्वाति कुमारी,तृतीय स्थान चंदन कुमार राणा,चतुर्थ स्थान रानी कुमारी, पंचम स्थान अभिषेक कुमार, छठा स्थान रीमा कुमारी,सप्तम स्थान पूजा कुमारी,अष्टम स्थान अमन कैफ,नवम स्थान अभिराज कुमार,दशम स्थान अंकित कुमार ने प्राप्त किया। विद्यार्थियों के इस बेहतरीन प्रदर्शन से विद्यार्थियों और शिक्षकों में खुशी का लहर दौड़ आई है। प्राचार्य शंभू कुमार ने छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि उनकी इस सफलता के पीछे खुद उनकी मेहनत और लगन है साथ ही साथ शिक्षकों का मार्गदर्शन रहा है। सचिव विनय कुमार ने अपने विद्यार्थियों और मेहनती शिक्षकों सहित सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि सही मार्गदर्शन के बदौलत आज महाविद्यालय का बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और आगे भी महाविद्यालय के विद्यार्थी अपना परचम लहराते रहेंगे। विद्यार्थियों को महाविद्यालय हर प्रकार की उचित सुविधा देती रही है और देती रहेगी। विदित हो की विगत 19 वर्षों से जी एम इंटर महाविद्यालय कला, वाणिज्य और विज्ञान संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है जिसके बदौलत यहां के छात्र-छात्राएं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में नौकरी पाकर अपना तथा महाविद्यालय का नाम रौशन कर रहे हैं। मौके पर उपस्थित महाविद्यालय प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि यह जी एम ग्रुप आफ कॉलेज हजारीबाग का एक महत्वपूर्ण संस्थान है जो छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। इस अवसर पर शिक्षक सुशीला कुमारी,रंजीत कुमार,जयराज कुमार,जितेंद्र कुमार निराला,सुधाकर कुमार,कृष्ण कुमार,पुष्पांजलि कुमारी,विनय कुमार मेहता आशीष कुमार पांडे,मनोज कुमार राणा,साहिन प्रवीण,रत्नेश कुमार राणा,उमेश ठाकुर ने विद्यार्थियों को बधाई दिए।
Leave a comment